प्रशासन नहीं हुआ सख्त तो कोई बड़ी घटना घट सकती है,,,
देवास
मार्बल बस संचालकों द्वारा कान्हा बस इंदौर गुना मार्ग पर संचालित है सवारियों को लेकर दिनेश कुशवाहा बस कंडक्टर द्वारा रोजाना धमकी देकर विवाद किया जा रहा है वहीं दूसरी और संचालक सद्दाम पटेल द्वारा कान्हा बस स्टॉप को गाड़ी बंद करने की धमकी दी जा रही है दिनांक 28 3.2024 को दिनेश कुशवाहा स्थानीय एजेंट अफसर उर्फ भेरू तौसीफ अनूप जलोदिया एवं अन्य साथियों के साथ आकर कान्हा बस में बैठी सवारियों को दादागिरी से उतार ले गया एवं गाड़ी बंद कर लो नहीं तो गाड़ी सहित जिंदा जला दूंगा की खुलेआम धमकी दे गया उक्त घटना की सूचना कान्हा बस के संचालक आयुष सूर्यवंशी द्वारा स्थानीय यातायात थाना प्रभारी महोदय को आवेदन देकर अवगत करवाया गया और साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी आवेदन भेजा गया साथ ही आयुष सूर्यवंशी द्वारा कहा गया शासन प्रशासन को इस घटना को सीरियस लेना चाहिए क्योंकि सेंधवा बस अग्निकांड भी ऐसी छोटी-मोटी घटनाओं को नजर अंदाज करने के बाद घटित हुआ था मार्बल बस संचालकों की दादागिरी से क्षेत्र के आमजन भी परेशान हैl
पाठको की राय